
India Rise Special
सीवान में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, डीएम ने दिया जांच का आदेश
बिहार । बिहार के सिवान जिले गुठनी थाना क्षेत्र के बेलूर गांव एक साथ चार लोगों की मौत से सनसनी मच गयी । यह वारदात उन चारों लोगो के जहरीली शराब के सेवन से हुई है। मरने वालों की पहचा शिवजी यादव, मनोज राम , अनवर मियां और दुखहरण राम से हुई है। इन मे से तीन लोग बेलोड़ी गांव के वही एक बेलउर गांव के रहने वाले है।
जब इन चारो मृतको के परिवार वाले अंतिम संस्कार को पहुंचे तो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जानकारी गुठनी पुलिस प्रशासन को दी। हालांकि डीएम और एसपी ने इस मामले की जांच कड़ाई से करने की बात कही है और स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी है।