हरिद्वार से डकैती के चार आरोपी हुए गिरफ्तार, बन्दूक के दम पर लूटे थे इतने हजार रुपए
हरिद्वार। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के नन्हेंड़ा में पेट्रोल पंप पर डकैती करने वाले दिल्ली के चार बदमाशों को उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई रकम के अलावा वारदात में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद की है।
एसपी डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताई ये बात
एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, ” भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेंड़ा गांव के पास अंबे फिलिंग स्टेशन है। 18 अप्रैल शाम को चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के केबिन में जाकर पंप कर्मचारी हरेंद्र पाल से तमंचा दिखाकर 10 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। वारदात के दौरान चार बदमाश पेट्रोल पंप के बाहर खड़े थे। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और डकैती की वारदात दिल्ली के गिरोह के होने का पता चला। शुक्रवार शाम पुलिस ने दिल्ली के नरेला में दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।”
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान आशीष दिवाकर, सलमान, आकाश और शिवकुमार उर्फ मोनू के रूप में हुई। सभी दिल्ली की गौतम कालोनी, नरेला के रहने वाले बताए जा रहे है। घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घटना में शामिल अन्य चार बदमाशों की तलाश जारी है।