मथुरा में तीन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास, पर्यटन-रोज़गार को बढ़वा देना है लक्ष्य
लखनऊ: मथुरा में आने वाले पर्यटकों को बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने के लिए 17.54 करोड़ रूपये लागत की पर्यटन विकास की तीन परियोजनाएं, शिलान्यास के लिए तैयार कराई गयी हैं। आगामी कुछ महीनों में इन परियोजनाओं का शिलान्यास कराया जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी हैं। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था वृन्दावन विकास प्राधिकरण मथुरा द्वारा 781.48 लाख रूपये की लागत से वृन्दावन स्थित लक्ष्मण शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसके अलावा इसी कार्यदायी संस्था द्वारा श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर डीग गेट की तरफ एक गेट का निर्माण 206.05 लाख रूपये की लागत से कराया जायेगा।
जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद में वृन्दावन स्थित ग्राम सुनरख खादर में सौभरि नगर वन स्थापना के फेज-2 का निर्माण कार्य वन विभाग मथुरा द्वारा 766.78 लाख रूपये की लागत से कराया जायेगा। इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आधारभूत सुविधायें सुलभ हो सकेंगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी सुलभ होगा।