UPBOARD :हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट का फॉर्मूला जारी,सीएम योगी ने दी मंजूरी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट निकालने के फार्मूले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलने के बाद आज जारी कर दिया। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बोर्ड रिजल्ट फॉर्मूला तय करने की सूचना दी। डॉ दिनेश शर्मा के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं परीक्षा रिजल्ट का फॉमूला इस प्रकार है-
उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार इण्टरमीडिएट परीक्षाफल हाईस्कूल के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 11 की वार्षिक अथवा छमाही परीक्षा के 40 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 12 के प्री बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक के आधार पर घोषित किया जाएगा.
हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/ अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 % अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटर के लगभग 26 लाख विद्यार्थियों का भविष्य इससे तय होगा।
डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इसी तरह हाईस्कूल (10वीं) के लिए कक्षा नौ की परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा.
-कक्षा-9 की 70 अंको की वार्षिक विषयवार लिखित परीक्षा का 50 प्रतिशत अंक.
-कक्षा-10 की 70 अंको की प्री-बोर्ड विषयवार लिखित परीक्षा का 50 प्रतिशत अंक.
-वर्ष 2021 में विद्यालय स्तर पर सम्पादित 30 अंको की आन्तरिक मूल्यॉकन परीक्षा के अंक.
डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इण्टर के व्यक्तिगत अथवा संस्थागत, जिस किसी भी परीक्षार्थी के कक्षा 11 की दोनों परीक्षाओं, वार्षिक और अर्द्ध वार्षिक अथवा कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा तथा हाईस्कूल के जिस किसी भी परीक्षार्थी के कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा अथवा कक्षा 10 की प्रीबोर्ड परीक्षा के अंक उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें बिना अंकों के सामान्य रूप से प्रोन्नत कर दिया जाएगा.
मेरिट सूची नहीं होगी जारी
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं तैयार की जाएगी । 2021 के पंजीकृत सभी परीक्षार्थी जो अंक सुधार के लिए परीक्षा में दोबारा शामिल होना चाहते हैं उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में शुल्क दिये बिना एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा.