
श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे पूर्व विधायक पप्पू भरतौल, बोले- युवाओं की जागरूकता के लिए ऐसे धार्मिक आयोजन बहुत जरूरी
बरेली : नाथ नगरी बरेली में कुर्मांचल नगर स्थित भोलेनाथ मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। इसके तीसरे दिन यानी शुक्रवार को कथा वक्ता आचार्य राजेंद्र तिवारी ने भगवान के विविध स्वरूपों का वर्णन किया है।
महाराजा परीक्षित जी की कथा सुनाते हुए आचार्य राजेंद्र तिवारी ने बताया कि जीवन केवल सात दिवसों का है। इन्हीं साथ दिवसों में हमारा जन्म होता है और इन्हीं सात दिवसों में हम संसार छोड़कर परमात्मा के उस दिव्य धाम को चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत में परीक्षित को माध्यम बनाते हुए सुखदेव बाबा परीक्षित को समझाते हैं कि यह संसार क्या है, क्योंकि परीक्षित जीव है, तक्षक काल है और श्रृंगी ज्ञान है अर्थात् श्रृंगी रूपी ज्ञान ने परीक्षित रूपी जीव को बताया कि जीवन केवल सात दिन का है, इसलिए सात दिन के जीवन में जब तक प्रभु का स्मरण नहीं किया जाए तब तक हमारा जीवन निरर्थक है।
ये भी पढ़े :- दिल्ली : आईएसआई को जानकारी साझा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पड़ताल में जुटी दिल्ली पुलिस
पप्पू भरतौल बोले- युवाओं की जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी
आचार्य राजेंद्र तिवारी ने कथा के मध्य में ध्रुव जी का चरित्र भी सुनाया। आज की कथा में बिथरी चैनपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्म जागरण और युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। इससे पूर्व श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन उन्होंने भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की कथा सुनाई थी तो वहीं दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने गोकर्ण उपाख्यान की कथा सुनाई।