ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस(Congress) नेता ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की हो। लेकिन इस बार कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना में ‘पीएम की हत्या’ की बात कहकर नया बवाल खड़ा कर दिया है।
हालांकि, मामला ज्यादा तूल पकड़ता इससे पहले ही राजा पटेरिया(Raja Patria) ने सफाई दी कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। फ्लो में हो जाता है। फिलहाल, मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े :- सपा नेता अनुराग भदौरिया को सुप्रीम कोर्ट SC ने दिया बड़ा झटका, अभद्र टिप्पणी मामले की सुनवाई से किया साफ़ इनकार
बतादें कि, राजा पटेरिया रविवार को पन्ना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। वायरल वीडियो के अनुसार इसमें वह कह रहे हैं कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को, आदिवासियों को, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’