Uttar Pradesh

पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने क्रूर मुस्लिम शासकों से की योगी सरकार की तुलना

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी सपा सांसद आजम खां के परिजनों का हालचाल लेने रामपुर पहुंचे। पूर्व राज्यपाल अपनी सारी मर्यादाएं पार कर गए।

उन्होंने आजम के मोह में क्रूर मुस्लिम शासकों महमूद गजनवी और अब्दाली से योगी सरकार की तुलना कर दी। उन्होंने कहा की इन शासकों ने भी ऐसा नहीं किया होगा, जैसा यह सरकार कर रही है। उन्होंने इतना ही नहीं पिशाच सहित कई अपशब्दों का प्रयोग किया। पूर्व राज्यपाल का शनिवार रात सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में दिखी और उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

अजीज कुरैशी ने राज्यपाल रहते हुए रातोंरात आजम खां के मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय को मंजूरी प्रदान की थी। कुरैशी पर तभी से सवाल उठते रहे हैैं

। आजम खां तमाम फर्जीवाड़े के आरोप में जेल में हैैं। पिछले दिनों उनकी पत्नी व शहर विधायक डा. तजीन फात्मा रिहा हुईं। शनिवार रात अजीज कुरैशी उन्हीं का हालचाल लेने आजम खां के घर पहुंचे। उन्होंने डा. फात्मा व बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद वे मीडिया से भी रूबरू हुए। योगी सरकार के खिलाफ उन्होंने जमकर जहर उगला। उनके परिवार सांसद और आजम खां पर ज्यादती की जा रही है। मौजूदा हुकूमत जो जालिमाना पालिसी अपना रही है। आज तक वैसा किसी ने नहीं किया। ऐसा तो महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली, दुर्रानी ने भी नहीं किया। वे बोले कि मेरे बयान के बाद शायद गवर्नमेंट को शर्म आए।

जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा में पास करने के बाद मुलायम सिंह यादव की सरकार में 10 साल तक यूनिवर्सिटी को मंजूरी नहीं मिली। आजम खान द्वारा बनाई गई इस यूनिवर्सिटी को मुलायम सिंह ने पास किया था।

पूर्व राज्यपाल ने मीडिया से बात के दौरान रामपुर की जनता को भड़काने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा रामपुर के लोगों को यूनिवर्सिटी बचाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़कों पर आ जाना चाहिए था। सरकार की एक न चलने देना चाहिए था। यह कोई कानून को हाथ में लेने वाली बात नहीं है।

सत्याग्रह के चलते सरकार का घेराव करते। उन्होंने कहा कि हम सब लोग आजम खां के पीछे खड़े हैं। उन्होंने जो भी सपने देखे हैं हम उसको पूरा करेंगे। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यह इंसान और शैतान के बीच की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस है तो दूसरी तरफ इंसान।

राज्यपाल के खिलाफ रविवार की रात 10:00 बजे बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया। आईपीसी की धारा 153 ए 153बी 124ए व 505 बी के अंतर्गत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की आजम खां के खिलाफ आकाश नहीं मुकदमा दर्ज कराया था।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: