पूर्व सीएम वीरभद्र ने कोरोना से जीती जंग, 23 जून को मनाएंगे अपना 87वां बर्थ डे
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) कोरोना से ठीक चुके हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को अपने 87 वें जन्मदिन से ठीक दो दिन पहले कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC) के सीनियर मेडिकल अधीक्षक डॉ. जनक राज ने जानकारी दी कि सिंह के ठीक होने के बाद अब उन्हें अस्पताल के कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. दो महीने में वीरभद्र सिंह दूसरी बार 11 जून को कोविड से संक्रमित हो गए थे. बता दें कि कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह इससे पहले 12 अप्रैल को संक्रमित हुए थे.
सोलन की अर्की विधानसभा से हैं विधायक
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से वीरभद्र सिंह नौ बार के विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. वह छह बार राज्य के सीएम भी रह चुके हैं. फिलहाल वीरभद्र हिमाचल प्रदेश सोलन जिले की अर्की विधानसभा से विधायक हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद सिंह को 12 अप्रैल को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले संक्रमण से ठीक होने के बाद सिंह चंडीगढ़ हास्पिटल से 30 अप्रैल को घर लौट आए थे. हालांकि, घर पहुंचने के कुछ ही घंटे बाद उन्हें सांस लेने संबधी दिक्कतों के कारण आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था. उसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
अब तक सिर्फ एक बार हारे चुनाव
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 को सराहन में हुआ था. बता दें कि सिंह का संबंध बुशहर रियासत के राजघराने से है.. उनके पिता का राजा पदम सिंह थे . उनकी शुरुआती पढ़ाई शिमला के बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस) से हुई थी. इसके बाद में उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की. वीरभद्र सिंह अपने राजनीतिक करियर में केवल एक ही बार चुनाव हारे हैं. देश में आपातकाल के बाद 1977 में जब कांग्रेस का देश से सफाया हो गया था, उस दौरान वीरभद्र सिंह भी चुनाव हारे थे.