![](/wp-content/uploads/2022/05/306b1f06-75e8-4e8e-81a8-97f2da20694a-719x470.jpg)
बिहार के मोतिहार के दिनदहाड़े पूर्व मुखिया पर गोली मारकर हत्या, लोगों में दिखा आक्रोश
मोतिहारी। बिहार(bihar) के जिला मोतिहारी ( motihari) के नगर थाना से तकरीबन आधा किलोमीटर की दूरी के गायत्रीनगर इलाके (Gayatrinagar Localities)में बीते बुधवार की सुबह 10.30 बजे के आस पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने पूर्व मुखिया नरेंद्र सिंह के पुत्र कुणाल सिंह के बेटे पर दिनदहाड़े हमला कर दिया. इस हमले में मुखिया के बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हमले के बाद से गाँव के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. जिसके चलते लोग सडकों पर उतर आये और प्रदर्शन किया. इतना ही नही गुस्साए ग्रामवासियों ने चौक का घेराव किया. इसके साथ मृतक का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया. जिसकी वजह यातायात ठप रहा.
ये भी पढ़े :- झारखंड में जलवायु परिवर्तन, गर्मी से मिली राहत, 5 मई तक बारिश के आसार
शहर में बना दहशत का माहौल
अस्पताल चौक पर हो रहे प्रदर्शन की वजह से इलाके की दुकाने स्वतः ही बंद हो गई है। जाम स्थल पर आगजनी कर लोग अपने आक्रोश का इजहार कर रहे हैं।इस वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। आपको बता दे की , कुणाल के पिता मुखिया नरेंद्र सिंह की भी वर्ष 2005 में हत्या हो चुकी है। नरेंद्र सिंह की हत्या में जिले के कुख्यात बदमाश सुजय पाण्डेय का नाम आया था। घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल है और लोगों में आक्रोश बना हुआ है।