पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आरोप- बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार ने हर मोर्चे पर किया जनता को निराश
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाना चाहती है। बेरोजगारी से नौजवान हताश हो गए हैं। रोजगार के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं।
लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सरकार ने जनता को हर मोर्चे पर निराश किया है। बीजेपी सरकार की कुनीतियों से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई है। सूबे में सपा सरकार में GDP 10 प्रतिशत थी, जबकि बीजेपी सरकार में यह घटकर 5% के लगभग रह गई है। बीजेपी ने विकास के ढांचे को ध्वस्त कर दिया है।
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधानमंडल दल की बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाना चाहती है। बेरोजगारी से नौजवान हताश हो गए हैं। रोजगार के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं। महंगाई की मार से प्रदेश की जनता बेहाल हो चुकी है।
बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कोविड संकटकाल में लोगों के मौत की जिम्मेदारी से प्रदेश की योगी सरकार बच नहीं सकती है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की चालाकी से सावधान रहना है। सूबे की जनता को सचेत करने की जिम्मेदारी समाजवादियों को उठानी पड़ेगी। किसानों की आय दोगुना करने का छलावा देकर ही बीजेपी सत्ता में आई। किसानों के साथ अन्याय असहनीय है। सपा किसानों के साथ हमेशा रही है। रिक्त पदों पर भर्तियां, शिक्षामित्र, वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों का निराकरण सपा सरकार में ही संभव है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार आरक्षण के मुद्दे पर मौन है। जातीय जनगणना प्रदेश में आवश्यक है। हिस्सेदारी और भागीदारी का सवाल आबादी के हिसाब से आंकड़े आने पर ही हो सकता है। इन सभी मुद्दों को सपा के विधायक सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव तक चीजों को अधर में रखने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार : गोदियाल