Uttar Pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- लोकतंत्र से ठगी कर रही है बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को संदिग्ध बना दिया है हाल ही में यूपी चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी‘ करके फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाया जाना बेहद गंभीर बात है।

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बूथ पर साजिश करने में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी संविधान का सम्मान नहीं करती है। वह लोकतंत्र के साथ ठगी करने की रणनीति बना रही है। दूसरे राज्यों से RSS के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है, ताकि बूथ स्तर पर षड्यंत्र किया जा सके।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी को यूपी में भारी बहुमत का जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। इसी से भयभीत होकर बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता नष्ट करना चाहती है।

बीजेपी का यह कृत्य भारतीय संविधान और जनभावनाओं के विरुद्ध है। बीजेपी सरकार ने राज्य में न सिर्फ अराजकता पैदा की है बल्कि राज्य का विकास रोककर महापाप किया है। बीजेपी जनादेश को छल कपट से अपमानित करने पर तुली हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को संदिग्ध बना दिया है हाल ही में यूपी चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी‘ करके फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाया जाना बेहद गंभीर बात है। ऐसे घपलों के लिये पूरे प्रदेश में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा नहीं बल्कि गरिमा का विषय है। इस प्रकार की अनेक घटनाओं से लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे फ्री LPG कनेक्शन

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: