
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनाया बीजेपी को हराने के प्लान, यहां जानें..
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बयान दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एटा, कानपुर देहात में बिजली का प्लांट लगने वाला था। अगर वह लग जाता तो यूपी को अतिरिक्त बिजली मिलती। लेकिन बीजेपी ने बिजली महंगी कर दी।
इटावा : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव इटावा के सैफ़ई गांव में PWD गेस्ट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुनते हुए आगामी 2022 के चुनाव के लिए भी निर्देशित किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ में एक 7-8 साल की बच्ची मैनपुरी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राखी बांधने आई थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथ बढ़ाकर उस बिटिया से राखी बंधवाने के बाद उसको उपहार स्वरूप 2000 रुपये भी दिए। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए सवालों के जवाब दिए और जिले के स्थानीय नेताओं के साथ 2022 के चुनाव को लेकर चर्चा भी की।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर बयान दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि एटा, कानपुर देहात में बिजली का प्लांट लगने वाला था। अगर वह लग जाता तो यूपी को अतिरिक्त बिजली मिलती।
लेकिन बीजेपी ने बिजली महंगी कर दी। सिलिंडर और सरसों के तेल की कीमत आसमान छू रही है, यह सब जानते हैं। इन्हीं मुद्दों पर इस बार का चुनाव होना है। उनका कहना है कि यूपी की जनता मन बना चुकी है कि 2022 में बीजेपी का सफाया होना तय है।
वहीं, बिकरु कांड में पुलिस और STF को क्लीन चिट मिलने पर अखिलेश ने कहा कि जो भी एजेंसी जांच कर रही थीं, वह भले ही क्लीन चिट दे दें, लेकिन जनता के जो मन में है, जो सच्चाई जानते हैं उनके दिल दिमाग से आप सच कैसे निकालोगे ?
चाचा शिवपाल सिंह से गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दलों के लिए रास्ता खोला है, जो बीजेपी को हराना चाहते हैं। उन सभी दलों को साथ लेने का काम सपा करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी घबराई हुई है। अब नाराज साथियों को मनाने में लगी हुई है, उनको अपने पास बुलाकर सौदा कर रही है।
यह भी पढ़ें: सुखबीर बादल ने ‘गल पंजाब दी’ मुहिम का किया शुभारंभ, बोले हमारी सरकार आई तो कांग्रेस विधायक को भेजेंगे जेल