
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए आज का दिन काफी अहम है। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे चुके कई मंत्री और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कई मंत्रियों और विधायकों का जमावड़ा होगा सपा की सदस्यता लेते ही वह गणित का खुलासा भी करेंगे बता दें कि भाजपा से इस्तीफा देने वाले तीन मंत्री और वह विधायक भाजपा छोड़ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं।
गौरतलब है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व श्रम मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा कि वह 14 जनवरी को 11:00 बजे ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। वही माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के शामिल होने के साथ उनके साथ कुछ अन्य विधायकों का भी नाम उजागर करेंगे और वह भी भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता लेंगे।
आपको बता दें कि लगातार उत्तर प्रदेश में चल रहे इस्तीफे के दौर में रात होते होते हैं भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर कहा कि वह अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता लेंगे और जल्दी पार्टी के और कई विधायक भी इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
इस्तीफा देने के बाद अपना दल से विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेवा साढ़े 4 साल से अपमान खेल रहे थे इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शाहजहांपुर के पूर्व विधायक नीरज महोदय मुलाकात कर चुके हैं।