बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी लोगों ने फूंका पुतला, जानिए क्या है वजह ?
बिहार। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर ब्राह्माण समाज के लोगों में गुस्सा है। जिससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को कचहरी चौक पर जीतन राम मांझी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की है।
इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय ने बोलते हुए कहा कि, ” पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्राह्माण समाज पर जो टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। ब्राह्माण समाज इसका विरोध करता है।” वही इसके साथ ही पंचानंद बाजपेयी एवं अधिवक्ता पुरुषोत्तम पांडेय ने भी जीतन राम मांझी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि, ” जीतन राम मांझी का यह बयान बहुत ही निदनीय है। ब्राह्माण समाज एवं हिदू धर्म पर इस तरह की बयानबाजी धार्मिक भावना पर चोट है। उन्हें किसी भी हालत में माफ नहीं किया जा सकता।” विरोध प्रदर्शन में विकास पांडेय, मैनेजर पांडेय, सुनील पांडेय, गोपी किशन, मुरलीधर पांडेय, राजेश पांडेय, मुकेश पांडेय, गोलू पांडेय, अंजन पांडेय, अमित पांडेय सहित ब्राह्माण समाज के लोग शामिल रहे।