
भूटान पहुंचे विदेश सचिव विनय क्वात्रा, डोकलाम से जुड़े खतरों पर भारत का रखेंगे पक्ष….
इंटरनेशनल डेस्क : विदेश सचिव विनय क्वात्रा 18-20 जनवरी तक भूटान की आधिकारिक यात्रा के लिए पारो पहुंचे। यहां क्वात्रा का भव्य स्वागत किया गया। थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास से मिली जानकारी के मुताबिक, क्वात्रा भूटान के विदेश सचिव ओम पेमा के साथ द्विपक्षीय मंत्रणा करेंगे, और चौथी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।
साथ ही वो यात्रा के दौरान विदेश सचिव भूटानी नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। दूतावास ने बताया गया है कि, ये यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। इसके अलावा यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करने का मौका भी देगी।
ये भी पढ़े :- MP: मुख्यमंत्री आज के गांधीवादी नेता- भरत सिंह
चौथी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता
भूटान में भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट किया है कि, ”विनय क्वात्रा 18-20 जनवरी की यात्रा के दौरान भूटान के विदेश सचिव ए पेमा चोडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत के अलावा चौथी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे। छह महीने के भीतर ये दूसरा मौका है, जब विदेश सचिव क्वात्रा भूटान की यात्रा पर हैं. उन्होंने अगस्त 2022 में भी भूटान की यात्रा की थी। ”