
विदेश मंत्रालय ने बनाई स्पेशल अफगान सेल, 24 घंटे मिलेगी भारतीयों को मदद
भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। अब विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए अफगानिस्तान में स्पेशल अफगानिस्तान सेल बनाया है। साथ ही विदेश मंत्रालय ने इसके माध्यम से मदद मांगने वालों के लिए कॉन्टेक्ट नंबर जारी किए हैं। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरंदिम बागची ने स्पेशल अफगानिस्तान सेल में जोड़ गए अतिरिक्त नंबरों को अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
बता दें कि इसके लिए मंत्रालय ने मोबाइल नंबर जारी किया है, 24 घंटे एक्टिव रहेंगें और लोग मदद की मांग कर सकते हैं। साथ ही मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि सभी भारतीय नागरिक जो अफगानिस्तान में मदद की राह देख रहे हैं, और अभी तक मदद नहीं मांगी है, वो स्पेशल अफगानिस्तान सेल से संपर्क कर सकते हैं। मदद के लिए बागची ने 17 अगस्त को भी कई नंबर जारी किए थे।
नई जानकारी
फोन नंबर्स: +91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785
वाट्सएप नंबर्स: +91 8010611290, +91 9599321199, +91 7042049944
ई-मेलl: SituationRoom@mea.gov.in
खबरों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने 16 अगस्त को इसकी स्थापना की थी ताकि व्यवस्थित तरीके से भारतीयों की वापसी और अन्य अनुरोधों के संबंध में समन्वय स्थापित किया जा सके। इसमें विदेश मंत्रालय के युवा अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं और उनका मार्गदर्शन वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। इसमें 20 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया है।
बता दें कि मंगलवार को भारत ने काबुल से सभी राजनयिकों एवं अन्य कर्मियों को वापस निकालने का काम पूरा कर लिया है। भारतीय राजदूत एवं कर्मचारियों सहित करीब 200 लोगों को दो सैन्य विमानों से बाहर निकालने का काम अमेरिका की मदद से पूरा किया गया।