हल्द्वानी के मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने को पहुंची फोर्स
उत्तराखंड । उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी में प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है। हल्द्वानी के मंगल पड़ाव में बने मछली बाजार से अतिक्रमण हटाने के लि नगर निगम और नगर प्रशासन ने प्रयास शुरू किया है।
यह कार्य विरोध और हंगामे की संभावना को मानते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वही नगर विधायक सुमित हृदयेश लोगों के समर्थन में उतर आए हैं। इस दौरान उनकी अधिकारियों से बहस हुई है।
अतिक्रमण को लेकर शुरू किए गए अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि हालात बिगड़ने पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस पानी की बौछार कर सकती है। ऐसे में अग्निशमन वाहन मौके पर तैनात किया है। इतिहास को देखते हुए पुलिस ने इलाके के दो-तीन रास्तों पर आवाजाही बंद कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, कर अधीक्षक महेश पाठक मौके पर जूटे हैं।