देहरादून के कुछ इलाकों में कोहरा तो कहीं पर बारिश, पढ़ें ख़बर
ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहने की जताई आशंका
देहरादून के कुछ इलाकों में कोहरा तो कहीं पर बारिश। राजधानी देहरादून सहित हल्द्वानी शहर में रविवार सुबह की शुरुआत हुई घने कोहरे के साथ। देहरादून के बंजारावाला और कार्गी सहित कई इलाकों में सुबह 7 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। कुछ ऐसा ही मौसम हल्द्वानी में देखने को भी मिला।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/two-women-and-a-young-woman-came-under-the-grip-of-gangas-flow-read-news/
बता दें राजधानी दून और आसपास के ज्यादातर इलाकों में आज हल्के बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र ने कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान भी जताया है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओले गिरने और आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है।
धारचूला क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण टनकपुर-तवाघाट एनएच एलागाड़ के पास भूस्खलन होने से आठ घंटे तक बंद रहा। मलबा आने से यह सड़क अन्य कई स्थानों पर भी बंद रही। सड़क के बंद होने से क्षेत्र के एक बीमार व्यक्ति को लोगों ने एक किमी पैदल चलकर डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाया।