चारा घोटाला : इस साल की होली जेल में मनाएंगे लालू यादव, जमानत याचिका पर इस तारीख को होगी सुनवाई
चारा घोटाला के सबसे चर्चित मामला डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने लालू की याचिका को स्वीकार कर लिया है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के वकील ने आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी कागजात पेश किए जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। वही अब इस मामले में सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
दरअसल, लालू प्रसाद चारा घोटाला के सबसे चर्चिच डोरंडा कोषागार मामले में 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे हैं। लालू को कोर्ट ने पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया है। जिसके बाद कोर्ट में उन्होंने फैसले को चुनौती दी थी। और इसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई।
क्या है मामला
बता दें कि यह पूरा मामला 1990-92 के पास का है। CBI ने जांच में पाया कि अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़े का अनोखा फॉमूर्ला तैयार किया है। 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया, ताकि बिहार में अच्छी नस्ल की गाय और भैंसें पैदा की जा सकें पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदीं थी।
चार मामलों में दोषी
वहीं इससे पहले लालू प्रसाद यादव चार मामलों में दोषी पाए गए हैं उन्हें चाईबासा ट्रेजरी से 37.7 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामले में दोषी पाए गए हैं। इस मामले में लालू को पांच साल की सजा सुनाई गई हैं।
इन गंभीर बिमारियों से पीड़ित हैं लालू
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी रोग, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलेसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमज़ोर इम्यूनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में भी समस्या है।