6 दिसम्बर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे पांच हजार बेरोजगार
उत्तराखंड। उत्तराखंड में 7 सालों से रुकी पुलिस भर्ती को लेकर अब बेरोजगारों में आक्रोश आया है। इसको लेकर अब भर्ती की मांग कर रहे सभी बेरोजगार आने वाली छह दिसंबर को परेड ग्राउंड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन तकरीबन 5 हजार युवा शामिल होने वाला है।
बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने प्रदर्शन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, ” इस संबंध में सोमवार को शहर के एक कोचिंग सेंटर में मीटिंग हुई थी। योजना बनी है कि छह दिसंबर को सभी बेरोजगार परेड ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में निकलकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे । सात सालों से पुलिस की भर्ती नहीं आई है। गत सितंबर में भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से अध्याचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा था।”
लेकिन, अभी तक इसमें कोई फैसला नहीं लिया गया है। कुछ दिन बाद आचार संहिता भी लग जाएगी। इसके बाद चुनाव संपन्न होने तक कुछ नहीं हो सकता है। ”