झारखंड के गढ़वा मे मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत
गुरुवार को एनएच 343 गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर रंका थाना क्षेत्र के बजवां घाट के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति घायल हो गया। मरने वालों में रा का सुरेश मेहता (45) भी शामिल है। मेराल थाना क्षेत्र के बांका गांव, खारुंडी थाना क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी विजय प्रसाद मेहता (50 वर्ष), भारदुल भुइयां (30 वर्ष) और राजेश भुइयां (30 वर्ष) सीमा के भीतर हरदाग गांव के निवासी हैं. रंका थाने के क्षेत्र के भीतर लोट्टो गांव और गढ़वा थाना की सीमा। निवासी श्रवण भुइयां 25 वर्ष के हैं।
घटना में रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग गांव निवासी सरदार भुइयां पुत्र बबलू भुइयां घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश मेहता व विजय प्रसाद मेहता रंका प्रखंड में पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत थे. दोनों एक ही मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर गढ़वा से रंका जा रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। गांव हुर्दग निवासी भारदुल भुइयां की भाभी को गोली मारनी थी। उनके साथ राजेश भुइयां, बबलू भुइयां और श्रवण भुइयां भी गढ़वा थाना क्षेत्र के बालीगढ़ गांव में अपने ससुर के घर गए थे.
इसी दौरान बाजवां घाट में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। पंचायत सचिव सुरेश मेहता, गांव हुरदाग के भारदुल भुइयां और लोटो गांव के श्रवण भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई. हरदाग गांव के ग्राम पंचायत सचिव विजय प्रसाद मेहता व राजेश भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए. बबलू भुइयां को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। इसी दौरान राजेश भुइयां की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल लाए जाने के दौरान डॉक्टरों ने राजेश भुइयां की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया.