UP में पांच IAS और 10 IPS अधिकारियों का तबादला, कन्नौज डीएम बनाए गए शुभ्रांत शुक्ला
चित्रकूट के डीएम बनाए गए अभिषेक आनंद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। रविवार को प्रदेश में पांच आइएएस और 10 आइपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार जो भी दावे करती है, वो निश्चित तौर पर सरकार की तबादला नीति का ही परिणाम है।
इन IAS अधिकारियों के हुए तबादले
कन्नौज के डीएम बनाए गए शुभ्रांत शुक्ला
चित्रकूट के डीएम बनाए गए अभिषेक आनंद
आबकारी विभाग के विशेष सचिव बने श्री जगदीश
लोकसेवा आयोग सचिव प्रयागराज बनाए गए खेमपाल सिंह
नगर आयुक्त बरेली बनीं निधि गुप्ता ‘वत्स’
इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
एडीजी टेक्निकल सर्विसेज बने मोहित अग्रवाल
एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बने भजनीराम मीणा
एसपी पीटीसी सीतापुर शफीक अहमद वेटिंग में
कमांडेंट 28वीं वाहिनी PAC, इटावा बने राधे मोहन भारद्वाज
कमांडेंट 41वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद बनीं शालिनी
कमांडेंट 23वीं वाहिनी PAC, मुरादाबाद बने हिमांशु कुमार
एसपी कन्नौज बनाए गए कुंवर अनुपम सिंह
राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षा में रखा गया
पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, लखनऊ बने बीके मौर्या
एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बने अनुपम कुलश्रेष्ठ।