हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ पहला ड्रोन प्रशिक्षण संस्थान , 45 दिन की ट्रेनिंग के बाद दिया जाएगा प्लेसमेंट
हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा के आईटीआई शाहपुर में देश का तीसरा और हिमाचल प्रदेश का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में ही यहां कक्षाएं भी लगना शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक , इस प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग के बाद 45 दिन के भीतर बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी। यहां अभी तक तकरीबन 20 से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस समय दो बैच में चार विद्यार्थी प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए एक बैच में छह विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
एक सप्ताह चलने वाले इस कोर्स के लिए 55 हजार प्लस जीएसटी फीस रखी गई है। आईटीआई शाहपुर परिसर में चलने वाले इस केंद्र में आईटीआई का एक कमरा और खेल मैदान इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई शाहपुर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के बीच पांच साल के लिए एमओयू साइन हो चुका है। खास बात ये है कि ये संस्थान हिमाचल सरकार की देखरेख में चलाया जाएगा।