अमरनाथ यात्रा के लिए कल रवाना हुआ पहला जत्था , जानिए क्या पंजीकरण करवाने की व्यवस्था
जम्मू कश्मीर : अमरनाथ यात्रा(Pilgrimage to Amarnaath) के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके लिए कल पहला जत्था रवाना भी होगा. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है. सोमवार से प्रक्रिया के पहले दिन भक्तों को टोकन दिए गए। आधार शिविर के साथ ही टोकन वितरण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
इन स्थानों पर किया जाएगा तत्काल पंजीकरण
रूट और तिथि के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे से निर्धारित केंद्रों पर तत्काल पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. जिसके साथ ही अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाने वाले यात्रियों को भी पहले जत्थे में शामिल किया जाएगा। जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बम बम भोले के जयघोष के साथ बुधवार तड़के पहला जत्था रवाना होगा, जो गुरुवार को पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा। इस बार 11 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 43 दिन की है।
ये भी पढ़े :- सपा को सीख दे गया है आज़मगढ़ उपचुनाव का परिणाम – शाहनवाज़ आलम
सरस्वती धाम से प्राप्त होंगे टोकन
जिला प्रशासन द्वारा जारी किये शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन, हवाई जहाज और सड़क मार्ग से जम्मू आने वाले यात्रियों को तत्काल पंजीकरण के लिए सबसे पहले सरस्वती धाम में टोकन लेना होगा। तत्काल पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है। यात्री निर्धारित सरवाल और गांधीनगर अस्पताल के साथ राजीव गांधी अस्पताल कुंजवानी में चिकित्सा जांच करवा सकते हैं। टोकन मिलने के बाद यात्री 220 रुपये का शुल्क अदाकर रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, पंचायत भवन, महाजन हाल शालामार में तत्काल पंजीकरण करवा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- सपा को सीख दे गया है आज़मगढ़ उपचुनाव का परिणाम – शाहनवाज़ आलम
साधुओं का यहाँ होगा तत्काल पंजीकरण
साधु-संतों का तत्काल पंजीकरण श्री राम मंदिर पुरानी मंडी और गीता भवन में किया जा रहा है। यात्रा के दौरान जेकेआरटीसी वाहन का टिकट यात्री निवास पर ही उपलब्ध होगा।