IndiaIndia - World
बांद्रा के कनकिया पेरिस इमारत की बेसमेंट में लगी आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने बुझाई आग
मुम्बई । बीते गुरुवार को मुम्बई के बांद्रा में भीषण आग लग गयी। 16 मंजिला कनकिया पेरिस इमारत के बेसमेंट में आग लगने की कारण भगदड़ मच गई ।
फ़िलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। जानकारी मिलते ही मौकाए वारदात पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची है। मुम्बई में बीते कुछ दिनों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आई है। इससे कुछ दिनों गोरेगांव में भी एक दुकान में आग लगने की घटना हुई थी। इसके पहले अक्तूबर माह में मुंबई के करी रोड क्षेत्र में एक ऊंची इमारत में आग लग गई थी। आग अविघ्ना पार्क बिल्डिंग की 19 वीं मंजिल पर लगी थी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।