India Rise Special

उत्तराखंड के खटीमा के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग , दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

खटीमाः उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला ऊधमसिंहनगर(Udhamsinghnagar) के खटीमा इलाके के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में भयंकर आग लगने से बड़ा हादसा सामने आया है. बीते गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग पर दमकल विभाग(fire department) की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. हादसे की जगह पर बचाव के लिए छह गाड़ियों समेत दर्जनों कर्मचारी जुटे रहे। जानकारी के मुताबिक, रेस्टोरेंट में लगी आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, वही इस अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान व्यापारी को हुआ है।

ये भी पढ़े :- Weather: मानसून की दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

रात एक बजे के करीब लगी थी आग 

पीलीभीत मार्ग(Pilibhit Road) पर बने हनुमान मंदिर के पास क्वालिटी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट है। गुरुवार देर रात को रेस्टोरेंट के स्वामी अभिषेक धींगरा करीब 11:30 बजे रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गए। रात करीब एक बजे उनके पड़ोसी राजन तिवारी ने जब रेस्टोरेंट से धुआं निकलते हुए देखा तो उन्होंने की बात की जानकारी रेस्टोरेंट के मालिक को दी. इस पर वह आनन-फानन में अपने छोटे भाई कौमी धींगरा के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे। सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब रेस्टोरेंट का शटर खोलने पर पाया गया की आग भयंकर रूप ले चुकी थी. क्योंकि यह रेस्टोरेंट्स तीन मंजिल बना हुआ है। धीरे-धीरे आग ऊपर तक फैलने लगी।

ये भी पढ़े :- लखनऊ: बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

स्थाई सम्पत्ति हुई जलकर राख 

इसके बाद क्रेन की मदद से रेस्टोरेंट की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दमकल कर्मी अंदर दाखिल हुए। उन्होंने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन दुकान में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटना शुरू हो गए। इसके बाद आग और विकराल हो गई। यह देख अग्निशमन विभाग ने टनकपुर, बनबसा, सितारगंज, नानकमत्ता, सिडकुल से गाड़ियां मंगाई। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था।दुकान में रखा सभी सामान, फ्रीज, फर्नीचर जलकर राख हो चुका है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: