![](/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211210_174415.jpg)
भागलपुर में 21 सिलेंडरों के फटने से लगी भीषण आग, सहम गए नगर वासी
बिहार। शुक्रवार को भागलपुर का नवगछिया बाजार में एक के बाद एक 21 सिलेंडर फटने से पूरा इलाका दहल उठा। इस हादसे में काफी सामान जलकर खाक हो चुका है। इस अग्नि कांड की वजह से इलाके में काफी अफरातफरी मच गई।
आस पास के लोगों ने आग लगते ही पुलिस को इन्फॉर्म किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमो ने आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू कर दी। फिलहाल आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। कुछ लोगों के द्वारा इस धमाके की वजह अवैध सिलेंडर रिफिलिंग बताया जा रहा है।
वही पुलिस अधिकारियों की मानें तो नवगछिया बाजार स्थित नौनियापट्टी के एक घर में अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम किया जा रहा है। उसी समय कही से एक चिंगारी से आग लग गई और इस आग ने कुछ ही पल में भीषण र रूप धारण कर लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। विस्फोट की आवाज और आग के कारण आसपास के लोगों ने भी अपने घर खाली कर भाग खड़े हुए।