IndiaIndia - World
तमिलनाडु में विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग , एक की मौत, बचाव अभियान जारी
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने दी। फिलहाल बचाव अभियान जारी है।
आपको बता दें कि इससे पहले, एक जनवरी को विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री आग लग गई थी। जहां चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग जख्मी हो गए थे।