
TrendingUttar Pradesh
लखनऊ के हजरतगंज स्थित इंडियन बैंक में लगी आग
बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित चौराहे में इंडियन बैंक में आग लग गई। बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास किया।
गौरतलब है कि इंडियन बैंक में आग लगने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई। वहीं पुलिस और बैंक के कर्मी शार्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं। बैंक में अभी तक कोई जान माल और नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक में रखे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं राजधानी के सबसे व्यस्ततम चौराहे हजरतगंज आग की सूचना से मौके पर पहुंची गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया है।