वित्त मंत्री आज लॉन्च करेंगी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, जानिए इसमें क्या है खास !
नई दिल्ली : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) का लॉन्च किया जायेगा। बुनियादी ढांचे से जुड़ी सरकार की इस पापलाइन के अंतर्गत ऐसी परिसंपत्तियों (इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स) की एक लिस्ट बनाई जाएगी, अगले चार साल में सरकार जिसकी बिक्री करेगी। यह जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि, ”चार साल की एक पाइपलाइन NMP है। केंद्र सरकार के इसमें ब्राउनफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स को सम्मिलित किया जाएगा। निवेशकों को इससे एक प्रकार की दृष्टि के साथ ही संपत्तियों की बिक्री को लेकर इस पाइपलाइन से सरकार का एक मध्यम समय के लिए रोडमैप बन जाएगा।”
डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) के सचिव तुहीन कांता पाण्डेय द्वारा इस महीने ही इस बात की सूचना दी गई थी कि करीब छह लाख करोड़ रुपये मूल्य के इन्फ्रा एसेट्स को सरकार मोनेटाइजेशन के लिए अंतिम रूप दे रही है। नेशनल हाईवेज तथा पावरग्रिड पाइपलाइन को इन एसेट्स में शामिल किया गया हैं।
पाण्डेय ने बताया, ”लगभग छह लाख करोड़ के नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान पर काम किया जा रहा है। पावरग्रिड से लेकर इनमें नेशनल हाईवे तथा ToT जैसी परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा।”
इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2021-22 के केंद्रीय बजट में पैसा जुटाने के लिए एसेट मोनेटाइजेशन पर बहुत बहुत ज्यादा फोकस किया गया था। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि नए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए ऑपरेटिंग पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का मोनेटाइजेशन अत्यंत जरूरी है।
सीतारमण ने कहा कि ”इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स के लिए संभावित ब्राउनफील्ड एक नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन को लॉन्च करेंगी। निवेशकों को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन की प्रगति पर नजर रखने के लिए एक तरह की दृष्टि देने के लिए एक एसेट मोनेटाइजेशन डैशबोर्ड को भी बनाया जाएगा।”