
फिल्म ओम शांति ओम के पूरे हुए 14 साल, ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने फिल्म डेब्यू किया था। फराह खान द्वारा निर्देशित ओम शांति ओम 9 नवंबर, 2007 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका, अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर भी हैं। अब जब दीपिका ने इंडस्ट्री में 14 साल पूरे कर लिए हैं तो उनके फैंस इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘ओम शांति ओम’ सुपर डुपर हिट रही थी। फिल्म में दोनों की प्रेम कहानी सच हो गई, जिसके जरिए दीपिका को फराह खान ने पर्दे पर इस तरह पेश किया कि बॉलीवुड में यह जिंदगी और गर्व की बात बन गई। दीपिका की फैन फॉलोइंग भी शानदार थी। इसका सबूत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के फैंस ट्विटर पर दीपिका पादुकोण के #14 साल पूरे होने पर ट्वीट कर रहे हैं। साथ ही #DeepikaPadukone भी ट्रेंड में है।
ओम शांति ओम के अलावा दीपिका पादुकोण ने कई बेहतरीन फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं। बचना ऐ हसीनों, लव आज कल, कार्तिक कलिंग कार्तिक, हाउसफुल, रक्षण, पद्मावत जैसी अन्य फिल्में इस सूची में शामिल हैं।