युवाओं के लिए ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही फिल्मसिटी में होंगी सारी सुविधाएं : CM योगी
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही सीएम योगी यूपी की जनता को हर दिन कोई न कोई एक नया तोहफा दे रहे है। किसानों को फायदा देने के बाद अब सीएम योगी ने युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा ऐलान किया है जिसमें उन्होंने बताया कि, यूपी में जल्द ही फिल्म सिटी का काम शुरू हो जाएगा ताकि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को इस क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यमुना सिटी में विकसित होने वाली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को लेकर एलान किया है। बुधवार को इस प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार ग्रेटर नोएडा में बनने जा रही फिल्मसिटी में इस क्षेत्र से जुड़ी हर तकनीक मौजूद होगी ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा का अभाव न रहे इसमें डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स , स्टूडियो और एकेडमी फिल्म निर्माण की योजना की भी सरकार ने बात की है।
इस इस पर एक निर्माणकर्ता कंपनी सीबीआरआई ने बताया कि, फिलहाल केवल 12 क्षेत्रों में फोकस किया जा रहा है जिनमें स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर स्टूडियो और शूटिंग विलेज शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने वाली इस फिल्म सिटी में डिजिटल स्टूडियो से लेकर वीएफएक्स स्टूडियो और फिल्म एकेडमी के निर्माण की योजना है।इस सिटी के निर्माण करने वाली कंपनी सीबीआरआई ने 12 क्षेत्रों पर फोकस करने की बात कही है जिसमें स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो आउटडोर वीडियो शूटिंग विलेज आदि शामिल है।
फिल्मसिटी के निर्माण को लेकर सीबीआरआई के मुताबिक फिल्मसिटी में डबिंग और एडिटिंग स्टूडियो के अलावा सिने प्रीमियर के साथ ही वर्ल्ड क्लास 3 फेस्टिवल आयोजित करने के लिए विशेष ऑडिटोरियम भी बनाए जाएंगे। यही नहीं सीबीआरआई इस फिल्म सिटी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए इसमें हॉलीवुड से लेकर भारत के मुंबई हैदराबाद चेन्नई के तमाम स्टूडियो का अध्ययन कर रही है।
सिटी के निर्माण पर ₹6000 की लागत आएगी सरकार को इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने 1000 एकड़ जमीन दी है
आपको बता दें की, यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्मसिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाना है। इसके लिए फिलहाल तीन मॉडल पर विचार किया जा रहा है। सीएम योगी पहले की दावा कर चुके हैं कि यह सिटी वर्ल्ड क्लास होने के साथ सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी।