लड़ाकू विमान तेजस दिखाएगा एयर शो में अपना युद्धकौशल, 15 से 18 फरवरी तक होगा कार्यक्रम का आयोजन
वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस की उड़ान कौशल का नजारा जल्द ही देखने को मिलेगा। दरअसल हल्का लड़ाकू विमान तेजस सिंगापुर में आयोजित होने वाले एयर शो में उड़ा कौशल का प्रदर्शन करेगा।
स्टंट और युद्धकौशल का होगा प्रदर्शन
15 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले एयर शो में होगा। एयर शो के आयोजकों के मुताबिक, तेजस अपने स्टंट और युद्धकौशल के प्रदर्शन से सिंगापुर एयर शो में खूबसूरती बिखेरेगा। एयर शो में 8 उड़ानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 4 देशों की वायुसेनाएं और दो वाणिज्यिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
13 जनवरी 2021 को खरीदी की मिली थी हरी झंडी
बता दें कि, 13 जनवरी 2021 को, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने आख़िरकर 73 हल्के लड़ाकू विमान ख़रीदने को हरी झंडी दे दी गयी थी। ये स्वदेशी तेजस विमान के बेहतर स्वरूप Mk.1A विमान थे। कैबिनेट समिति ने इनके साथ ही दस हल्के लड़ाकू विमान Mk.1 को प्रशिक्षण के लिए ख़रीदने को हरी झंडी दिखाई थी। दरअसल इस सौदे को सरकार की मंज़ूरी मिलने का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। क़रीब 45,696 करोड़ रुपए का ये सौदा, हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान कार्यक्रम के लिए जश्न देश के लिए गौरव का क्षण था।
2005 में भी तेजस विमान ख़रीदने की हुई थी कवायद
इससे पहले भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2005 में तेजस विमान ख़रीदने को लेकर कवायद शुरू की थी। लेकिन, उसके बाद से तेजस को अब तक ख़रीद का कोई ऑर्डर नहीं मिला था। तेजस का मार्क 1A वैरिएंट, वर्ष 2015 में पेश किया गया था। वहीं जब हल्के लड़ाकू विमान विकसित करने के कार्यक्रम से नाख़ुश भारतीय वायुसेना ने अपग्रेड किए गए। तेजस को ख़रीदने पर सहमति जताई गयी।