Sports

Fifa World Cup Final: पहले हाफ में अर्जेंटीना का दबदबा, 2-0 की बनाई बढ़त

अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिलाई। फ्रांस की तरह अर्जेंटीना भी तीसरा विश्व कप जीतने की कोशिश में जुटी है।

Fifa World Cup: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस की भिड़ंत हो रही है। खिताबी मुकाबला आज फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। पहली बार विश्व कप जीतने का सपना देख रहे लियोन मेसी के अर्जेंटीना विश्व कप 2022 फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस का सामना कर रही है। फीफा विश्व कप फाइनल के पहले हाफ में मेसी के अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआत से ही फ्रांस पर दबाव बनाकर रखने वाली अर्जेंटीना की तरफ से 23 मिनट में लियोन मेसी ने पेनाल्टी घोलकर का अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई। वही 36वें मिनट में फील्ड गोल करके अर्जेंटीना के एंजेल डि मारिया ने अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त दिलाई। फ्रांस की तरह अर्जेंटीना भी तीसरा विश्व कप जीतने की कोशिश में जुटी है।

पहले हमें दिखा अर्जेंटीना का दबदबा

अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में 23 में और 36 मिनट में गोल करके फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को बैकफुट पर ढकेल दिया है। बता दें कि पहले हाफ में अभी तक अर्जेंटीना ने अपना दबदबा दिखाया है अर्जेंटीना ने दो गोल करके फाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: