रुद्रप्रयाग के सेना मुख्यालय की कैंटीन में लगी भयंकर आह, घण्टों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया हालात पर काबू
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड(Uttarakhnd) के रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) में स्थिति सेना मुख्यालय(army headquarters)में सैनिक एरिया में पूर्व सैनिकों की कैंटीन में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सेना, पुलिस और फायर सर्विस के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कैंटीन में रखा अधिकांश सामान जल गया।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुई श्रद्धालुओं , ऋषिकेश से निकली पहली बस
आर्मी कैंटीन को शिफ्ट करने की उठी मांग
बीते रविवार को शहर के बीचो बीच बने सैना कैंप में आग लग गई। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी। जिसकी वजह से तकरीबन एक घण्टे तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं नगर के बीचो बीच स्थित आर्मी कैंटीन को लेकर लोगों में फिर से इसे अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई।
ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा कल से
शार्ट सर्किट(short circuit) की वजह से लगी आग
वही मौजूद स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि, “नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई जबकि अब फिर से आग लगने की घटना हुई है। “एसडीएम सदर अर्पणा ढौंडियाल ने बताया कि, “आग की घटना को लेकर सभी अधिकारिक जानकारी और सूचना सेना के अधिकारी ही दे सकेंगे। सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर भेज दिए गए थे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।”