
बूंदी जिले में इस बात को लेकर प्राइवेट और सरकारी डॉक्टर में भीषण झगड़ा, मामला दर्ज
राजस्थान । राजस्थान के बूंदी जिले में प्राइवेट डॉक्टर और सरकारी डॉक्टर के बीच में भारी भिड़ंत हो गई। मसला इतना आगे बढ़ गया कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। लड़ाई में दोनों पक्षो ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने की वजह से यह पूरा मामला भड़का है। एसएसआई लादू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह पूरा मामला 15 दिसम्बर की रात नौ बजे के करीब का है।
इसके साथ ही हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कुलदीप चौधरी ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि, वे रात के वक्त अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। उसी समय इको गाड़ी में करीब 6 लोग आए और गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद वे सभी लोग अस्पताल में आ गए और महिला स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद सभी मेरे ऑफिस में घुस गए और मुझे जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच करने लगे।
डॉक्टर कुलदीप चौधरी ने सरकारी चिकित्सक डॉ सुरेंद्र मीणा, डॉ रंजीत बेरवा, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रंगलाल मीणा, डॉ आशीष पांचाल और अन्य के खिलाफ नैनवा थाना में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात हैं।