नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, कई हेक्टेयर वन संपत्ति जलकर हुई राख
नैनीताल । ठंड के महीने में नैनीताल के जंगल मे अचानक से आग लगने की घटना हुई है। नैनीताल के खुर्पाताल बाईपास के जंगलों में दिन के समय अचानक से आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही समय मे आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
अचानक लगी आग से जंगल का काफी नुकसान भी हुआ है। आग की सूचना मिलने के बाद भी इलाके की वन विभाग टीम बचाव कार्य के लिए समय पर नहीं पहुंची । जिसकी वजह से अगर ने भयंकर रूप ले लिया।
इस आग की चपेट में आने से कई हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गयी है। आग लगने का पता चलते ही आस पास के लोगो ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी थी। लेकिन वह अधिकारी समय से नहीं पहुंचे और जिसकी वजह से जंगल का भारी नुकसान हो गया हैं । लेकिन ठंड के इस महीने में अचानक से जंगल मे आग लगना सोचनीय है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
जंगल मे आग लगने की वजह से रास्ते मे पत्थर और मिट्टी गिर रही हैं , जिसकी वजह से यातायात से जुड़ी समस्याएं खड़ी हो रही है। चीड़ के जंगल में लगी आग से सडियाताल के पास बनी नर्सरी तक आग पहुंच गई। इसे नर्सरी के दो कर्मचारियों ने बमुश्किल काबू में किया।