IndiaIndia - World
मध्यप्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर आग, मौके पर ही 6 लोगों की हुई मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जहां सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बदरवास के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। जहां धमाके के बाद पूरे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
आग इतनी भयावह थी की इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले लोग इसके चपेट में आ गए। बताया जा रहा कि कि कई लोगों की हालत इस समय नाजुक बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई है।