IndiaIndia - World
हिमाचल प्रदेश के बाथू में भयंकर आग, प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां हुई राख
हिमाचल प्रदेश से अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के ऊना जिले के बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में अचानक आग लग गई है। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जहां कई झुग्गियां इसके चपेट में आ गईं है।
50 झुग्गियां जलकर राख
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग में करीब 50 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं। जैसे ही सूचना दमकल विभाग को मिली वह अपनी टीम के साथ आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गए हैं।
फिलहाल भी आग बुझाने का काम जारी है। जहां लोग दमकल कर्मियों के साथ आग पर काबू करने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस दौरान एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने बताया कि, वे खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। प्रभावितों की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।