गया के दलित टोले में लगी भीषण आग , इतने घर जलकर हुए राख
गया। बिहार के जिला गया के टिकारी प्रखंड के महादलित टोले में सुबह से आग लगी। देखते ही देखते इस आग में भयंकर रूप ले लिया । जिसकी चपेट में आस पास के कई घर आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार , ” टिकारी प्रखंड के अलीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत संडा पंचायत के रसलपुर महादलित टोला में आग लग जाने के कारण लगभग दो दर्जन घर जलकर राख हो गया।”
आस पास में रहने वाले लोगों ने बताया की इस आग में लगभग 35 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद मुखिया रामजी शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मोटर पम्पसेट, डीजल पम्पसेट और हैंडपम्प व कुंआ से पानी निकालकर आग पर काबू पाने का घंटो प्रयास किया गया।
आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली की तार से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी । वही कुछ लोगों का कहना है धान उसनने के दौरान निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दमकल गाड़ी से पानी की बौछार कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक महादलित टोले में रहने वाले दर्जनों परिवार का घर, उसमे रखा सारा सामान (अनाज, वर्तन, कपड़ा, उपस्कर आदि) जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। मुखिया शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना अलीपुर थाना की पुलिस, सीओ और बीडीओ को दिया गया है। उन्होंने अगलगी की घटना में नुकसान का जायजा लेकर क्षतिपूर्ति की मांग की है। घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है।