कुल्लू के गुशैणी के एक घर में लगीं भीषण आग, इतने लाख की संपत्ति जलकर हुई राख
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में रविवार को बीती रात लगभग डेढ़ बजे 18 कमरों के एक मकान में अचानक आग लग गयी। जिसकी चपेट में आमें से मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस आग की इस घटना में एक गाय भी जिंदा जल गई।
जानकारी के मुताबित, गुशैली में हुए आग की घटना में तकरीबन 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रात करीब डेढ़ बजे जब सभी लोग सोए थे , तभी अचानक आग की सूचना मिली। परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे। घर मे आग लगने की बात मालूम पड़ते ही सभी सदस्य बाहर निकल गए।
आग को बुझाने और धरातल की मंजिल में बंधी गाय को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग की उठती लपटों के कारण गाय को नहीं बचा पाए। वह जिंदा जल गई। इस अग्निकांड में परिवार का सोना-चांदी समेत जीवन भर की जमापूंजी राख हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। उधर प्रशासन की ओर से घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और पुलिस प्रशासन आग लगने की पड़ताल में लग गए है।
।