
India Rise Special
औरंगाबाद में दो बाइकों की भयंकर टक्कर, मौके पर दो की मौत, इतने लोग बुरी तरह से जख्मी
दाउदनगर। बिहार के औरंगाबाद-दाउदनगर पथ पर शनिवार की रात अरंडा गांव के पास दो बाइक के बीच भयंकर टक्कर हो गयी। जिसमें में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, वही दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए। मुआवजा और शीघ्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने औरंगाबाद-पटना पथ को जाम कर दिया है। करीब डेढ़ घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम है जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे के बाद दाउदनगर थाना के पत्थरकट्टी गांव के रहने वाले सुरेंद्र कुमार और हसपुरा थाना के टनकुप्पी निवासी रणधीर कुमार की मौत हुई है। जबकि पत्थरकट्टी निवासी संतोष कुमार और भगवान कुमार घायल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों के शव को हाईवे पर रखकर सड़क जाम किया गया है।