India Rise Special

बिहार के दाउदनगर में ट्रक और टैंपो की भयंकर टक्कर , महिला की मौत के बाद चालक ने किया कुछ ऐसा जिसे जान रह जाएगें दंग

दाउदनगर (औरंगाबाद) : बिहार के दाउदनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार के दाउदनगर- औरंगाबाद नेशनल हाईवे-139 पर आज बुधवार तडके ट्रक और टेंपो की भयंकर टक्कर हो गयी है. यह टक्कर इतनी भयंकर हुई की टेपों में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति घायल हो गए।

ये भी पढ़े :- बिहार में बारिश ने खेला मौत का तांडव, आकाशीय बिजली गिरने से इतने लोगों की गई जान

एक अन्य सवारी हुई बुरी तरह से जख्मी 

प्राप्त जानकरी के अनुसार, मृतक महिला दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव रहने वाली बताई जा रही है. उसकी पहचान नजबुन खातून के तौर पर की गयी है.  40 वर्षीय खातून बुधवार की सुबह अनुग्रह नरायन रोड ट्रेन से उतरी. जिसके बाद उन्होंने दाउदनगर के लिए टेपो लेकर चल दी. इसी दौरान सामने आ रहे एक ट्रक ने उनके टेपों में टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. वही टैपों में मौजूद एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान संजीत पासवान कनाप के तौर पर हुई है. इनकी उम्र 42 वर्ष बताई जाती है।

ये भी पढे :- उदयपुर हत्याकांड : कन्हैयालाल ने मांगी थी सुरक्षा फिर… एडीजी ने किया खुलासा

टैंपो चालक ने दिखाई अमानवीयता 

हादसे से बाद टैंपो सवार दोनों सवारी सडक पर बदहवास पड़ी थी . ऐसे टैंपो चालक ने उनकी मदद के बजाय उन्हें उनकी हालत में छोड़ मौकाएं वारदात से फरार हो गया. इसके बाद घटना स्थल पर इकठ्ठा हुए आस पास के ग्रामीणों ने दोनों सवारियों को उठाकर अरविंद अस्पताल पहुंचाया जहां घायल इलाज चल रहा है।अन्य जानकारी ली जा रही है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: