सिरसा में स्कूटी और क्रेन की भयंकर टक्कर, मौके पर तीन वर्षीय बच्ची की मौत, मां और बहन बुरी तरह से जख्मी
सिरसा । हरियाणा के जिला सिरसा के खाजाखेड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां क्रेन औरत स्कूटी की हुई टक्कर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। वही उसकी बहन व मां बुरी तरह से जख्मी हो गयी। बताया जा रहा हादसे के तुरंत बाद से क्रेन चालक फरार है।इस मामले में मृतका बच्ची डोली की मां हेमा की शिकायत पर शहर थाना की सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने अज्ञात क्रेन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
हेमा कुमारी निवासी खाजाखेड़ा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, “वह मंगलवार दोपहर दो बजे अपनी बेटियों चंचल उर्फ इशू (उम्र सात वर्ष) व डोली (उम्र तीन वर्ष) को लाला जगन्नाथ स्कूल रानियां रोड से लेकर आ रही थी। उसने बताया कि उसकी बेटी चंचल पहली कक्षा में जबकि डोली प्री नर्सरी में पढ़ती है। हेमा कुमारी ने बताया कि जब वह खाजाखेड़ा रोड पर पहुंची तो पीछे से आ रही क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।”
पीड़ित महिला ने आगे बताया कि, ” टक्कर लगने के कारण वह और उसकी बड़ी बेटी चंचल एक तरफ गिर गई जबकि क्रेन उसकी छोटी बेटी डोली के उपर से गुजर गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद उसका पति सुरेश भी मौके पर आ गया। वह उन्हें अस्पताल में लेकर गया, जहां चिकित्सक ने उसकी बेटी डोली को मृत घोषित कर दिया।”