बरातियों से भरी कार और ट्रक में भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत
यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला।
बता दे जौनपुर जिले के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
ये भो पढ़े :- गणेश जी को समर्पित विनायक चतुर्थी, जानें हिन्दू पंचांग के शुभ मुहूर्त
सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह, हौसला प्रसाद , अनुग्रह प्रताप सिंह पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव पुत्र विवेक सिंह, राजवीर सिंह ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बरात में गए थे। जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे।
तड़के सुबह जैसे ही वह जलालपुर थाना इलाके के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे थे, तभी जौनपुर की तरफ से बनारस जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर जलालपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने गाड़ी से शवों को निकालकर कब्जे में ले लिया है।