
फिलीपीन में सेना और एनपीए में भीषण झड़प , एक विद्रोही नेता की हुई मौत
फिलीपीन । बीते शनिवार फिलीपीन के दक्षिणी बुकिडन प्रांत में हुई सैनिकों की आपसी झड़प में एक विद्रोही नेता की मौत हो गयी। यह जानकारी फिलीपीन के सेना जनरल ने दी है। सेना के चौथे इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल रोमियो ब्राउनर इस मामले में बोला कि, ” न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के कमांडर जॉर्ज मैडलोस (ओरिस) को इंपासुगोंग शहर में करीब 30 मिनट तक चली इस गोलीबारी में मार गिराया।”
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेना का कहना है कि, हत्या और डकैती के आरोपों का सामना कर रहे मैडलोस एनपीए के नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का कमांडर और प्रवक्ता थे, जो वामपंथी समूहों का एक संगठन है। वही दूसरी तरफ ब्राउनर ने कहा कि, “लड़ाई में एक अन्य विद्रोही भी मारा गया है। सेना ने संघर्ष स्थल से एक एम14 राइफल, एक केजी9 राइफल और कई अधिक मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है।”
1969 से एनपीए के विद्रोही सरकार से झगड़ा करते आ रहे है। एनपीए अपने हमले को ग्रामीण इलाकों में केंद्रीत करते है उसके बाद सेना के साथ छोटे स्तर पर लड़ाई करते है। 2016 में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के आने के बाद से फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते वर्षों पुराने उग्रवाद को खत्म करने के लिए बात चीत शुरू की थी, पर उनकी यह कोशिश नाकाम रही।