लालू यादव के नाम से ही बुखार आने लगा है- मृत्युंजय तिवारी
राबड़ी देवी पहुंची दिल्ली सुलझाने अपने बेटों का झगड़ा
नई दिल्ली |राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विरोधी दलों को लालू यादव के नाम से ही बुखार आने लगा है। जब वह मैदान में उतरेंगे तो विरोधियों के पैरों तले की पूरी ज़मीन खिसक जाएगी। वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज यादव ने इसे लेकर राजद पर तंज कसा और कहा कि लालू यादव उप चुनाव के लिए नहीं बल्कि उनके परिवार में जो विवाद चल रहा है उसके लिए पटना आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/dhanbad-case-ambiguous-report-presented-by-cbi-read-news/
आगे नीरज यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब एक बार फिर लालू यादव के पुराने दौर में नहीं जाना चाहती। उन्होंने कहा कि आपने भगवान के घर में भी अंधेरा कर रखा था, इसीलिए न्याय पालिका ने आपको सज़ा दी। बिहार की जनता दोबारा ऐसे लोगों को मौका नहीं देगी।
वहीं, मृत्युंजय तिवारी ने नीरज यादव के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि लालू यादव के आने की ख़बर से जब ये इतना परेशान हो गए हैं, तो सोचिए कि जब वह आएंगे तब इनकी क्या स्थिति होगी। यहां उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दोनों उप चुनावों में राजद साफ जीत रही है। लालू यादव वहां जाएं या न जाएं, हम इन चुनावों में 100 फीसदी जीत हासिल करने वाले हैं।
बता दें बिहार की कुशेश्वस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को उप चुनाव होना है। गौरतलब लालू के परिवार में चल रही वर्चस्व की लड़ाई के बीच अपने दोनों बेटों, तेजस्वी और तेजप्रताप, के बीच सुलह कराने के लिए राबड़ी देवी रविवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचीं। सूत्रों के अनुसार उन्हें तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच सुलह कराने के लिए लालू यादव ने भेजा है।