कोरोना की तीसरी लहर पर निर्भर त्योहारी कारोबार, कंज्यूमर गुड्स और गारमेंट की बिक्री में होगी वृद्धि
त्योहारी सीजन से कंज्यूमर गुड्स कंपनियों को बहुत उम्मीद है। उषा इंटरनेशनल के रिटेल सेग्मेंट प्रेसिडेंट कपिल कोहली के अनुसार रिटेल कारोबार में त्योहारी सीजन (दिसंबर तक) में 40% तक की वृद्धि की उम्मीद हो रही है।
नई दिल्ली : कारोबारी त्योहारी सीजन में ज्यादा बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर पर यह बिक्री और उनका कारोबार बहुत हद तक निर्भर करेगी। कंज्यूमर गुड्स और गारमेंट के कारोबारियों का कहना है कि दशहरा-दीपावली के दौरान कोरोना की तीसरी लहर के नियंत्रित रहने पर भारी संख्या में ग्राहक खरीदारी करेंगे।
सरकार ने टीकाकरण अभियान को कोरोना की तीसरी लहर को टालने के लिए तेज कर दिया है। खुदरा कारोबारियों ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति सामान्य दिख रही है, पर अब भी आंशिक प्रतिबंध मुंबई तथा बेंगलुरु के बाजारों में लगा हुआ है। टीके की दोनों डोज मुंबई में माल में कारोबार के लिए आवश्यक है।
कोरोना संक्रमण के मामले केरल में थम नहीं हो रहे हैं। फिर से वहां प्रतिबंध पर चर्चा हो रही है। क्लोथ मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएमएआइ) के पदाधिकारी मोहन सदवानी द्वारा कहा गया कि गारमेंट रिटेलर्स तथा मैन्यूफैक्चरर्स दोनों कंपनियां त्योहारी सीजन की तैयारी तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कर रहीं हैं। बहुत जोखिम कोई भी नहीं उठाना चाहता है। इसमें दोनों मैन्यूफैक्चरर्स तथा रिटेलर्स के पैसे फंस जाते हैं। तीसरी लहर अगर नियंत्रित रही तो दशहरा-दीपावली में निश्चित रूप से गारमेंट की ज्यादा बिक्री होगी। खरीदारी के लिए ग्राहक बिल्कुल तैयार बैठे हैं।
त्योहारी सीजन से कंज्यूमर गुड्स कंपनियों को बहुत उम्मीद है। उषा इंटरनेशनल के रिटेल सेग्मेंट प्रेसिडेंट कपिल कोहली के अनुसार रिटेल कारोबार में त्योहारी सीजन (दिसंबर तक) में 40% तक की वृद्धि की उम्मीद हो रही है। कंपनी त्योहारी कारोबार के लिए अपने वितरण तथा ई-कॉमर्स नेटवर्क को मजबूत बना रही है। पैनासोनिक के अनुसार एसी, फ्रिज, टीवी और कई आइटम की मांग हो रही है। 2019 के त्योहारी सीजन के मुकाबले इस बार त्योहारी सीजन में ज्यादा बिक्री की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: हेल्थ : अचानक वज़न कम करना हो सकता है नुकसानदेह, जानें यहां !