फातिमा ने ऐसा क्या कहा था जिसके बाद से आमिर-किरण के बीच आने लगी थी दूरियां
आमिर- किरण की तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फातिमा होने लगीं ट्रोल
बॉलीवुड के मशहूर कपल एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने अपने फैंस को ये कहकर चौंका दिया कि दोनों अब तलाक लेकर अपनी शादी को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने एक साझा बयान जारी कर बताया कि उन्होंने जिंदगी को अब अलग अलग जीने का फैसला किया है।
तो वहीं आमिर और किरण की तलाक की खबरों के तूरंत बाद बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ट्रोल होने लगीं। ये पहली बार नहीं था, जब दोनों का नाम साथ जोड़ा गया हो, इससे पहले भी जब दोनों की रोमांस की खबरें फैली थी। आपको बता दें कि दोनों ने ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में साथ काम किया हैं।
आमिर और किरण का 15 साल का रिश्ता क्यों टूट गया, ये कोई नहीं जानता। लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का कहना है कि दोनों के बीच एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एंट्री ली है। ऐसी चर्चा है कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ (Thugs Of Hindusthan) के दौरान फातिमा और आमिर एक दूसरें के करीब आए।
आमिर और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की बीच की ‘खिचड़ी’ जब अफवाह बनने लगी थी तो किरण इन सब बातों से काफी परेशान थीं। इन अफवाहों के बाद ही फातिमा ने पहली बार इन मामले पर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने फिल्मफेयर (Filmfare) को दिए एक इंटरव्यू में इन सब पर बात की थी।
इस इंटरव्यू में फातिमा ने कहा था, ‘पहले मुझे ये बातें परेशान करती थीं, जिससे मैं प्रभावित होती थी। मुझे बुरा लगता था। क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है। अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं। वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं।
फातिमा ने आगे कहा कि, लोगों की इन बातों को पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं। मैं दुखी होती थी और सोचती थी कि लोग गलत बात न करें, लेकिन इतनी बातों को सुनने के बाद मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है, लेकिन ये भी सच है, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं।’