आर्थर रोड जेल में बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे पिता शाहरुख खान
मुम्बई। मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट द्वारा क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करने के बाद आज बॉलीवुड सुपरस्टार और पिता शाहरुख खान बेटे आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे।
जीत हमेशा सच की होती है- समीर वानखेड़े
बेटे आर्यन खान की जमानत के लिए अब शाहरुख खान मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले है। आर्यन खान के वकील अमित ने कहा था कि , “स्पेशन कोर्ट से जमानत न मिलने की स्थिति में हम हाईकोर्ट को रुख करने के लिए तैयार हैं। बुधवार को शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा जीत हमेशा सच की होती है- सत्यमेव जयते।
आर्यन समेत इन लोगो की जमानत याचिका हुई खारिज
14 अक्टूबर को हुई इस मामले की सुनवाई में मुंबई सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने सभी पक्षों को सुनने के बात जमानत के निर्णय को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था। जिसके बाद आर्यन न्यायिक हिरासत में ही रहे । बीते बुधवार 20 अक्टूबर को दोपहर दो बजे शुरू हुई सुनवाई में जज ने ऑपरेटिव ऑर्डर सुना दिया। जिस के चलते आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दी गयी । आर्यन के अलावा उनके साथी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया गया।